कम्प्यूटर व स्मार्ट क्लास
विद्यालय में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की गयी है जिसको स्मार्ट लैब के रुप में विकसित किया गया है। लैब में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न ऑन लाई गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाता है। पॉवर पाइंट में प्रजेंटेशन तैयार कर समय समय पर शिक्षिकाओं द्वारा डिजिटाईज्ड लैक्चर्स छात्राओं को दिये जाते है। यू टयूब पर अपलोड किये गये हर विषय के लैक्चर्स से अपने ज्ञान में वृद्धि करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया जाता है। सभी कक्षाओं की शिक्षिकाओ व प्रधानाचार्य द्वारा व्हाट्सएप्प के माध्यम से छात्राओं को आन लाईन पढाई करायी जाती है। स्मार्ट क्लास में ही शिक्षिकाओं द्वारा मोबईल पर अपने टी0एल0एम0 तैयार किया जाते हैं जिससे छात्राओं के ज्ञान में बड़े ही सहत तरीके से उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। कम्पयूटर लैब में लगभग 10 कम्प्यूटर्स विभाग द्वारा स्थापित किये गये हैं तथा 03 कम्प्यूटर्स समाज के प्रबृद्ध नागरिकों द्वारा विद्यालय में स्थापित किये गये हैं।