विद्यालय में भौतिक अवस्थापना

विद्यालय के भौतिक अवस्थापना आदि में निम्न प्रगति परिलक्षित है-
ऽ    विद्यालय में सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमेंा के आयोजन के लिये एक स्टेज का अभाव था जिसका निर्माण कराया गया।
ऽ    इंजीयनर्स क्लब, मुजफ्फरनगर के सहयोग से विद्यालय के 2 कमरों के फर्श फलोर टाईलिंग का कार्य कराया गया
ऽ    इंजीयनर्स क्लब, मुजफ्फरनगर द्वारा 10 पंखे दान स्वरुप विद्यालय को दिये गये।
ऽ    स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा 8 पंखें व आवश्यक फर्नीवचर डोनेट किया गया।
ऽ    चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट क्ल्ब के सहयोग से दो वाटर कूलर्स की स्थापना करायी गयी
ऽ    माननीय सांसद डा0 संजीव बालियान जी  ने 10 सीमेंट की बैंच विद्यालय को अपनी सांसद निधि से उपलब्ध करायीं।
इसके अतिरिक्त समाज के हर वर्ग व समुदाय से विद्यालय की अवस्थापना में सहयोग करने हेतु सतत अथक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रतिवर्ष विभिन्न संस्थाओं द्वारा गरीब छात्राओं को जूते, जर्सी, किताबें और नोटबुक्स प्रदान की जाती हैं। विद्यालय के सम्पूर्ण स्तरोन्नयन फलस्वरुप विद्यालय में छात्र संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से विद्यालय प्रशासन को समय समय पर सराहना मिलती रहती है और सम्मानित किया जाता है।