जैन कन्या इण्टर कालेज,नई मंडी, मुजफ्फरनगर एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक इण्टरमीडिएट कालेज है। कालेज में कुल 35 कमरे हैं। कालेज 2 मंजिल बना हुआ है। विद्यालय में एक खूबसूरत पार्क को विकासित किया गया है जो विद्यालय की सुन्दरता में वृद्धि करता है, विद्यालय का आकर्षण है। । विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रार्थना सभा तथा अन्य कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने हेतु सीमेन्टेड स्टेज बनाया गया है। कैम्पस में तरह तरह के फूलों की फुलवारी लगायी गयी हैं। फलदार वृक्ष भी हैं। इन सभी फुलवारियों, वृक्षों और वनस्पतियों की देखरेख विद्यालय के चौकीदार दौलतराम व एक अन्य माली द्वारा की जाती है जोकि सराहनीय है।
विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। स्वयं के संसाधनों और समाज के गणमन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के सहयोग से विद्यालय का सौन्दर्यीकरण कराया जाता है। माननीय सांसद श्री संजीव कुमार बालियान जी द्वारा सीमेंन्ट की बैंच उपलब्ध करायी है। प्रतिदनि साफ सफाई का निरीक्षण किया जाता है।