About Us

जैन कन्या इण्टर कालेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर

Best Education Mangment Systems

जैन कन्या इण्टर कालेज,नई मंडी, मुजफ्फरनगर एक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश का गर्ल्स इण्टरमीडिएट कालेज है जिसकी स्थापना वर्ष 1938 को जैन समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी नागरिकों की प्रबन्ध कारिणी समिति द्वारा की गयी थी। विद्यालय जनपद का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है और जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र विकास खण्ड सदर में स्थित है। कालेज ब्ववतकपदंजमेरू Coordinates: 29°28'2"N 77°42'52"E पर स्थित है। नई मंडी क्षेत्र को एशिया की सबसे गुड़ मंडी कहा जाता है। इस विद्यालय का संचालन नगर के जैन समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा किया जाता रहा है। विद्यालय के संचालन हेतु प्रशासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किये जाते रहे हैं। वर्तमान में विद्यालय का संचालन प्रबन्ध संचालक द्वारा संचालित किया जा रहा है। जैन समाज की पूर्व में गठित प्रबन्ध समितियां रही है जिन्होनें विद्यालय को स्ट्रक्चरल व्यवस्था प्रदान की है। विद्यालय की प्रबन्ध कारिणी समितियों के तत्वाधान में विद्यालय के भवन का निर्माण हुआ है-