मन की बात

आदरणीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने 82वें मन की बात संस्करण में स्वच्छता का संदेश देने के लिये विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 कंचन प्रभा शुक्ला जी के प्रयास को काफी सराहा। डा0 शुक्ला जी द्वारा लिखे गये लेख का जिक्र माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया जिसमें उन्होने लिखा था ’कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, इसमें सभी का प्रयास होना चाहिये जिसकी शुरुआत घर और मौहल्ले से हो सकती है। ’देश में पर्व, त्यौहारों पर सफाई का हम सभी विशेष ध्यान रखते है यदि हर दिन सफाई रखी जाये तो स्वच्छ स्वतः स्वच्छ हो जायेगा। प्रधानमंत्री जी ने डा0 शुक्ला जीे के सुझाव को अच्छा सुझाव बताते हुये कहा कि हम हर दिन अपने आसपास और मौहल्ले को स्वच्छ बनाये ंतो अच्छा है। मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा डा0 शुक्ला जी के सुझाव की सराहना के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा ट्वीट किया गया कि ’’आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात में श्रीमती शुक्ला जी के स्वच्छता के विषय में लिये गये पत्र का उल्लेख प्रदेश के लिये गौरव की बात है। श्रीमती प्रभा जी 24 करोड़ प्रदेशवासियों के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं। आईये हम सभी स्वच्छता के लिये प्रतिबद्ध बनें।’’ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वार मन की बात में तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या जी की सरहाना करना विद्यालय के लिये अवर्णनीय उपलब्धि है।