डा0 कंचन प्रभा शुक्ला
डा0 कंचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्या के पद पर वर्ष 2010 से कार्यरत हैं। इससे पूर्व शुक्ला जी ने जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद 18 वर्षों तक कार्य किया है। वर्ष 2010 माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग से चयनित होने के उपरान्त इनके द्वारा विद्यालय में योगदान किया। इनके अथक प्रयासों से विद्यालय में विभिन्न नवाचारों और व्यवस्थाओं को विद्यालय में लागू किया गया है। वर्ष 2019-2020 में डा0 शुक्ला को राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु चयनित किया और वर्ष 2020 में माननीय उप मुख्यमंत्री जी श्री दिनेश शर्मा जी द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्या द्वारा निम्न शोध कार्य किये गये हैं-
• "Institution of Marriage in Ancient India (from Paleolithic times to VI Century A.D.) विषय पर शोध किया गया है और डॉक्टर ऑफ फिलॉसिफी की डिग्री लखनऊ विश्व विद्यालय द्वारा वर्ष 1987 में प्रदान की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त इनके द्वारा"Shiv Linga and their Conceptual Designs" and “ Application of force in Ancient Matimony with Special ref. to a Unique Sculpture Depicting Abducion” विषय पर आर्टिकल्स लिखे गये हैं जो कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल पुरातन में प्रकाशित हुये है जिनका प्रकाशन पुरातत्व विभाग किया जाता है।
वर्तमान में डा0 शुक्ला भारत स्काउट एवं गाईड की जिला मुख्य आयुक्त पद का कार्य भी कर रही है।