विद्यालय में गणित, होम साईंस, संगीत (वादन व इंस्ट्रूमेंटल) ड्राईंग डिजाइन, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रजी, इतिहास, समाजशास्त्र,वाणिज्य आदि विषयों की स्ट्रीम अन्तर्गत शैक्षिणिक कार्य कराया जाता है। विद्यालय में प्रवक्ता, एल0टी0 तथा जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा बड़ी लगन और मेहनत से अध्यापन कार्य किया जाता है जिस कारण प्रतिवर्ष विद्यालय का रिजल्ट लगभग 100 प्रतिशत रहता है। विद्यालय में गैर शैक्षणिक स्टाफ भी कार्यरत है जिसमें तृतीय श्रैणी व चतुर्थ श्रैणी के कर्मचारी कार्यरत हैं।