प्रात: कालीन प्रार्थना सभा

विद्यालय प्रारम्भ होते ही प्रातः कालीन सभा को बहुउद्देशीय बनाने का प्रयास किया गया है जिसमें एक बहुउद्देशीय कक्षा की तरह सुविचार, सर्वधर्म प्रार्थन, ईश वन्दना, योगा समाचार पाठन, कविता पाठ, प्रेरणवर्धक कथाओं का वाचन, शारीरिक अभ्यास प्रतिदिन एक शिक्षक का सम्बोधन तथा प्रधानाचार्य का सम्बोधन होता है। इस तरह प्रातःकालीन सभा विद्यालय की एक विशिष्ट गतिविधि है।