सन्देश
हर्ष का विषय है कि विद्यालय अपनी वैबसाईट लांच कर रहा है। आधुनिक परिवेश में इंटरनेट शिक्षा को तीव्र गति से प्रसारित करने का एक सशक्त माध्यम है और आज के युग में अनिवार्यता भी बनता जा रहा है। डा0 कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जिनको राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है, के नेतृत्व में विद्यालय की अपनी वैबसाईट लांच करने का प्रयास अत्यन्त ही सराहनीय है जिसके लिये विद्यालय का प्रशासन बधाई का पात्र है।
हम सब जानते ही है कि शिक्षा ज्ञान अर्जन की एक विधा हैं और शिक्षा के माध्यम से ही छात्र/छात्राओं की अंतर्निहित शक्तियों को विकसित करते हुये एक सुसंस्कारित, चरित्रवान, स्वालम्बी, संवेदनशील, राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनाने का प्रयास किया जा सकता है। यदि शिक्षक का यह प्रयास सफल हुआ तो वही छात्र/छात्रा आगे चलकर एक वट वृक्ष के रूप मे दिखाई देता है। बालिकाओं में इन गुणो को निरूपित करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षक को प्रशिक्षित होना चाहिए और उसे आधुनिक युग की तकनीकी बारीकियों का भी ज्ञान होना चाहिये, तभी वह शिक्षक वर्तमान में अपनी उपस्थिति स्थापित कर पायेगा। इसके लिये विद्यालय द्वारा जो वैबसाईट लांच की जा रही है वह शिक्षिकाओं और छात्र/छात्राओं के लिये अत्यन्त ही लाभकरी सिद्ध होगी। इसका उपयोग विद्यालय प्रशासन व शिक्षिकायें पूर्ण सफलता के साथ करेंगी ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।
मैं छात्राओं से अपील करता हॅूं कि विद्यालय में नियमित रुप से उपस्थित होकर अपने पाठ्क्रम को पूरा करें। अभिभावक भी अपने पाल्य का विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होने के लिए ध्यान रखे। साथ ही शिक्षकों से भी अपेक्षा है कि अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठा से पालन करते हुये छात्राओं को आन लाईन शिक्षा से जोड़ने के लिये अथक प्रयास करें। अन्य नवीन नवाचारों को विद्यालय में लागू करने का प्रयास करें। विद्यालय का प्रयास सराहनीय है।
सहयोग एवं सुझाव का आकांक्षी हूँ।